मुंबई। कुछ समय पहले बॉलिवुड में कदम रखने वालीं आलिया भट्ट को किसिंग सीन देने या बिकीनी पहनने से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन वह न्यूड होने को लेकर सहज नहीं हैं। आलिया ने कहा कि आप कैसा बनना चाहते हैं, आप अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, इन सब को लेकर आपके कुछ विचार होते हैं और मैं कुछ भी गैरजरूरी नहीं करना चाहूंगी। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं सोचती कि किसी एक व्यक्ति की विचारधारा दूसरे के समान होगी। अगर यह स्क्रिप्ट के लिए जरूरी होगा तो मैं इसे जरूर करूंगी, लेकिन अगर यह अनावश्यक होगा तो मैं अपनी राय व्यक्त करूंगी।'
उसने कहा, 'मैं ऐसे सीन नहीं करूंगी जिनमें न्यूड होना हो क्योंकि मैं सहज नहीं हूं। मैं सोचती हूं कि आपकी विचारधारा और आप किस तरह से खुद को लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं, ये सब चीजें आपकी परवरिश पर निर्भर करती हैं।' 21 साल की आलिया की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में 21 किसिंग सीन थे। इस फिल्म में उन्होंने बिकीनी भी पहनी थी। वह अपनी आने वाली फिल्म '2 स्टेट्स' को लेकर भी चर्चा में हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।