शाहजहांपुर/रामपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर और रामपुर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी जिसमें समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जनता कांग्रेस एवं भाजपा दोनों से तंग आ गई है। केन्द्र की कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। भाजपा विकास के झूठे दिखावे व देश की साम्प्रदायिक एकता को तोड़कर सत्ता प्राप्त करना चाहती है। समाजवादी पार्टी हमेशा से साम्प्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करती रही है। सपा, भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बसपा की कोई भूमिका नहीं है।
यादव ने कहा कि बीजेपी का विकास का गुजरात मॉडल केवल दिखावे का विकास करता है। इस विकास का फायदा केवल कुछ लोगों को ही मिल पाता है। सपा का विकास का मॉडल ही सबसे अच्छा है, क्योंकि इसमें गरीबों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों एवं अल्पसंख्यकों की पूरी भागीदारी है। इस विकास का फायदा हर वर्ग को मिलता है। प्रदेश में सपा की सरकार ने पिछले दो साल के अल्प कार्यकाल में ही राज्य में गुजरात से अच्छा विकास कार्य करके दिखाया है। यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने ही अपने चुनाव घोषणा पत्र पर पूरी तरह अमल किया है जबकि अन्य दलों के घोषणा पत्र जनता के लिए केवल छलावा ही साबित हुए हैं। सपा सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए अधिकतर वादों को पूरा कर दिया है और जो शेष हैं उन्हें पूरा करने के लिए सिलसिलेवार कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप वितरण के माध्यम से समाजवादी सरकार ने उच्च षिक्षा में गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।