लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ से पार्टी ध्वज दिखाकर 4 समाजवादी प्रचार वाहनों को एक साथ रवाना किया जो विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार की उपलब्धियों की जनता केा जानकारी देंगे। ‘रोज नया कदम’ के नारे को धरती पर उतारने के संकल्प के साथ चारों एलईडी वैन में ‘मन से हैं मुलायम और इरादे लोहा हैं‘ के साथ पार्टी के दूसरे गीत भी संगीत की सुमधुर धुनों के साथ बजते हैं। वैन में बड़ी स्क्रीन पर सरकार की योजनाओं की रंगीन झॉकी बरबस लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं।
इन प्रचार वाहनों की अनुमति चुनाव आयोग से प्राप्त कर ली गई है। इनमें जो भी गाने और विज्ञापन हैं वे गॉव-बाजार में दिखाए जाएगे। इनमें सरकार की तमाम उपलब्धियों का सचित्र वर्णन है। समाजवादी पार्टी ने इस तरह फिर दिखा दिया है कि वह प्रचार में भी किसी से पीछे नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव सीपी राय और प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा अतुल प्रधान मौजूद रहे। प्रचार वाहनों को रवाना करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता तक अपनी बात पहुॅचाने के लिए रैलियों, सभाओं के बाद अब कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं। कुछ दल हैं जो माडल की बात तो करते हैं लेकिन उसमें है क्या नहीं बता रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।