ताज़ा ख़बर

विकास का झूठा प्रचार कर रही है भाजपाः अखिलेश

चित्रकूट/बांदा/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का झूठा प्रचार करती है। गुजरात मॉडल जैसी कोई चीज नहीं है। गुजरात से ज्यादा विकास उत्तर प्रदेश में हुआ है। विकास एवं जनहित से जुड़े मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। यहां तक कि इन्हें बनवाने में भी भ्रष्टाचार किया। अब देश की जनता इन दोनों ही पार्टियों के दोहरे चरित्र से अच्छी तरह से वाकिफ है और वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को गुजरात मॉडल का सपना दिखाकर बहकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका रहेगी। अखिलेश यादव आज चित्रकूट, बांदा एवं फतेहपुर जनपदों में अपनी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल के सामने बीजेपी का गुजरात मॉडल कुछ भी नहीं है। समाजवादी पार्टी बिना किसी भेदभाव के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा जनता को लौटाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचालित कोई भी योजना गुजरात में नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो भी जनकल्याणकारी और विकास कार्य करती है, उनका प्रचार नहीं करती।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विकास का झूठा प्रचार कर रही है भाजपाः अखिलेश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in