ताज़ा ख़बर

मोदी, अखिलेश में अब शेर-लकड़बग्घे पर जंग!

लखनऊ। तूफानी रफ्तार से रैलियां कर रहे बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने बरेली में यूपी सरकार पर फिर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने यूपी सरकार को शेर दिए लेकिन उन्हें भी वो संभाल नहीं पाए। यूपी के सीएम अखिलेश ने पलटवार करते कहा कि उन्होंने शेर दिए तो क्या हुआ हमने भी तो उन्हें लकड़भग्गे दिए। मोदी ने यूपी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां के सीएम ने गुजरात से शेर मंगवाए थे। लेकिन शेर संभालना उनके बस की बात नहीं है। अगर असली शेर देखना है तो नेता जी अपने पूरे परिवार के साथ गुजरात आए यहां शेर पिंजरे में नहीं खुलेआम घूमते हैं। यूपी के सीएम अखिलेश ने भी जवाबी हमला करते हुए मोदी को राजनीतिक शिष्टाचार याद दिलाया। उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी ने शेर दिए हैं तो हमने मोदी को लकड़बग्घे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक शेर की बात है, 3 हजार एकड़ में लायन सफारी बनेगी। जो शेर हैं उसपर पूरी कार्रवाई चल रही है। 3 सौ एकड़ का पिंजड़ा बनाया है। उसके अंदर बंद करेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी, अखिलेश में अब शेर-लकड़बग्घे पर जंग! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in