ताज़ा ख़बर

मोदी को पीएम बनने से रोकने में सिर्फ सपा ही सक्षमः अखिलेश

कासगंज/मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कासगंज तथा मैनपुरी जनपदों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता के फैसले पर पूरे देश की नजर रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने पिछले दो वर्षों में बहुत काम करके दिखाया है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल सपा ही नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोक सकती है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भाजपा के जरूर हैं, लेकिन इनके पीछे आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल भी शामिल है। बीजेपी के लोग हजारों करोड़ रुपए खर्च कर झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेक्युलर होना कठिन है, लेकिन कम्युनल होना आसान है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात मॉडल को खारिज करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल जैसी कोई चीज़ नहीं है। इसके विपरीत समाजवादी पार्टी का यूपी मॉडल ही विकास का सच्चा मॉडल है। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिकता का रास्ता अपना रही है और यह पार्टी धर्म की राजनीति करती है। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि देश में मंहगाई के लिए कांग्रेस पार्टी की केन्द्र सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विदेश नीति हमेशा से असफल रही है। इसी तरह बीजेपी की भी विदेश नीति सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सीमाओं की सुरक्षा के मामले में सिर्फ समाजवादी पार्टी ही बोलती है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी को पीएम बनने से रोकने में सिर्फ सपा ही सक्षमः अखिलेश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in