हरदोई/कन्नौज/औरैया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकास का झूठा प्रचार करती है। गुजरात मॉडल जैसी कोई चीज नहीं है। गुजरात से ज्यादा विकास उत्तर प्रदेश में हुआ है। बीजेपी देश की एकता और अखण्डता को तोड़कर सत्ता को हासिल करना चाहती है। विकास एवं जनहित से जुड़े मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं है। रैलियों में जानवरों की बात करके वह मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। अखिलेश यादव आज हरदोई, कन्नौज एवं औरैया जनपदों में अपनी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल के सामने बीजेपी का गुजरात मॉडल कुछ भी नहीं है। समाजवादी पार्टी बिना किसी भेदभाव के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा जनता को लौटाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मूर्तियों और स्मारकों को बनवाने में लगा दिया। यहां तक कि इन्हें बनवाने में भी भ्रष्टाचार किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।