सीवान (प्रमोद रंजन)। लोकसभा चुनाव की रणभेरी क्या बजी कि धार्मिक कार्यक्रमों पर भी डंडा चलने लगा। कुछ इसी तरह की प्रशासनिक नौटंकी सीवान जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक गतिविधियों में देखने को मिल रही है। पारंपरिक रीति-रिवाज से पिछले कई वर्षों से लगातार होते रहने वाले कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा इसलिए नहीं दी गई कि आचार संहिता लगी है। प्रशासन का यह तर्क धर्मावलंबियों के गले नहीं उतर रहा है। जानकारी के मुताबिक 12 मार्च से 15 मार्च के बीच नगर के गांधी मैदान में गायत्री परिवार के तत्वावधान में श्रीमद्भागवदकथा व चौबीस कुंडीय महायज्ञ का आयोजन होना था। आयोजकों द्वारा करीब-करीब उसकी सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी गई। इससे गायत्री परिवार से संबद्ध लोगों व धर्मावलंबियों को मायूस होना पड़ा। इतना नहीं, करीब 35 वर्षों से श्रीरामनवमी के मौके पर गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। 25 मार्च से 09 अप्रैल तक होने वाले इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों द्वारा गांधी मैदान मांगा है। उसकी भी अबतक अनुमति नहीं मिली है। इससे नाराजगी है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।