नई दिल्ली। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मीडिया में बोलते तो खूब हैं, उनकी हर रैली का टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण होता है। लेकिन क्या वह सवालों का सामना नहीं करना चाहते? जानेमाने यूट्यूब चैनल न्यूजलॉन्ड्री ने कैंडिडेट्स 2014 नाम के एक इवेंट के तहत नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू तय किया था। मोदी राजी भी हो गए थे, लेकिन इंटरव्यू से ठीक दो दिन पहले उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। न्यूजलॉन्ड्री ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है, 'हमने एनडीटीवी को अपना चैनल पार्टनर बनाते हुए कैंडिडेट्स 2014 नाम से एक लाइव इवेंट आयोजित किया था। इसके तहत नरेंद्र मोदी को एक महीना पहले ही तैयार कर लिया गया था। सब कुछ तय था और 3 मार्च 2014 को यह इंटरव्यू होना था। 19 फरवरी से ही इसके प्रोमो चलाए जा रहे थे। हजारों सवाल भी आ चुके थे। लेकिन इवेंट से ठीक दो दिन पहले नरेंद्र मोदी की ओर से कुछ शर्तें लगा दी गईं। हम इन शर्तों को पूरा नहीं कर सकते थे तो मोदी ने इंटरव्यू रद्द कर दिया। इसकी वजह वही बेहतर बता पाएंगे।' नरेंद्र मोदी ने 2012 में सीएनएन-आईबीएन के करण थापर को इंटरव्यू दिया था और उसे भी वह छोड़कर चले गए थे। यह इंटरव्यू तीन मिनट ही चल पाया था। इससे पहले 2011 में एनडीटीवी के विजय त्रिवेदी ने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था, लेकिन तब भी पानी मांगने के बहाने उन्होंने इंटरव्यू खत्म कर दिया था। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।