ताज़ा ख़बर

बागपत में मोदी ने कहा, हवाई नहीं...जमीनी नेता चाहिए

बागपत। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केन्द्र की मौजूदा कांग्रेस नीत सरकार पर मर जवान-मर किसान का नारा अपनाने और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष अजित सिंह पर सत्तासुख के लिये अपने पिता चौधरी चरण सिंह के बताये रास्ते से हटने का आरोप लगाया और उन पर जमकर हमले किये। मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था, लेकिन आज देश के जवान और किसान बदहाल हैं। कांग्रेस के राज में सीमाओं पर जितने जवान शहीद हुए हैं, उससे ज्यादा तो किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस ने जवानों के जीवन को असुरक्षित कर दिया है और पूरी सेना का मनोबल गिरा हुआ है। क्या यह है तुम्हारा जय जवान, जय किसान आज तो दिल्ली में बैठी सरकार का एक ही मंत्र है- मर जवान, मर किसान। जवान मरे तो उनको पीड़ा नहीं, किसान मरे तो परवाह नहीं। किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक कर्मभूमि बागपत से चुनाव लड़ रहे उनके बेटे राष्ट्रीय लोकदल [रालोद] अध्यक्ष अजित सिंह पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा जो बेटा सत्ता सुख के लिये अपने पिता को परेशान करने वाले लोगों की गोद में जाकर बैठ गया क्या आप उस पर भरोसा करेंगे। बागपत को हवाई नेता नहीं, धरती का नेता चाहिये। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कांग्रेस की रीति नीति से तंग आकर उसके खिलाफ खड़े हो गये थे। हम चौधरी चरण सिंह का आदर करते हैं, लेकिन उन्हीं के बेटे ने उनका रास्ता छोड़ दिया। कोई बेटा अपने बाप का रास्ता छोड़ देता है तो समाज उसे स्वीकार नहीं करता।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत में मोदी ने कहा, हवाई नहीं...जमीनी नेता चाहिए Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in