नई दिल्ली। मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार देर रात गिरफ्तार कर लिए गए। इमरान मसूद पर शिकंजे के बाद राहुल गांधी की सहारनपुर रैली भी रद्द कर दी गई है। पुलिस ने मसूद को रात करीब साढ़े 3 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मोदी को लेकर दिए गए भड़काऊ भाषण के बाद मसूद पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस मसूद के सहारनपुर स्थित आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मसूद को सहारनपुर पुलिस लाइन में रखा गया है। बता दें कि सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद पर अपने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इमरान मसूद ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि अगर मोदी में दम है तो वो सहारनपुर आकर दिखाएं। मसूद का बयान मीडिया में आने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है और सहारनपुर के एसडीएम से उनके बयान की कॉपी मांगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।