ताज़ा ख़बर

कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा, ‘ये गुजरात नहीं यूपी है, काट डालूंगा मोदी को’

सहारनपुर। सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यापशी इमरान मसूद ने एक रैली में कहा है कि वो बीजेपी के पीएम पद के उम्मीहदवार नरेंद्र मोदी के टुकड़े टुकड़े कर देंगे। इस बयान को लेकर मसूद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मसूद एक वीडियो में जनता के सामने यह कह रहे हैं कि मैं मोदी को टुकड़ों में काट डालूंगा। उन्हेंल मैं ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वो याद रखेंगे। इमरान वीडियो में कह रहे हैं कि यूपी गुजरात नहीं है। गुजरात में केवल चार फीसदी मुसलमान हैं, यूपी में बाईस फीसदी मुसलमान हैं। मैं उसे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वह याद रखेगा। चुनाव आयोग ने इमरान की स्पीखच मंगाई है, हालांकि कांग्रेस ने अपने इस नेता के बयान पर अभी तक कोई टिप्परणी नहीं की है। इमरान कांग्रेसी नेता रशीद मसूद के भतीजे हैं। सपा के टिकट पर सहारनपुर से रशीद के बेटे शाजान मसूद मैदान में हैं। हालांकि सियासत डॉट कॉम की मानें तो मसूद कहते हैं कि उनका यह वीडियो पुराना है। उन्होंलने यह भी स्पकष्टस किया कि उनके कहने का मतलब यह है कि वह मोदी को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाएंगे। उन्होंीने कहा कि मैं मोदी से माफी तभी मांगूगा जब वो गुजरात दंगों के लिए माफी मांगेंगे। उधर, दिल्ली में भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिलकर इस बात की शिकायत करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी मसूद के खिलाफ सख्त एवं स्पष्ट कार्रवाई करने की मांग करेगा। मसूद की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हताश और निराश कांग्रेस की ‘सियासी धर्मनिरपेक्षता’ अब ‘तालिबानी धर्मनिरपेक्षता’ में परिवर्तित हो गई है। जिस तरह से कांग्रेस के कुछ नेता तालिबानी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे चुनाव के समय सामाजिक सौहार्द और शांति को चोट पहुंच रही है और अराजकता फैलने का खतरा है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा मसूद के बयान की कड़ी निंदा करती है और हम चुनाव आयोग से इसकी औपचारिक शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान न केवल समाज के माहौल को खराब करता है बल्कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। मसूद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा की अन्य प्रावक्ता और नयी दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऐसी भाषा बोलने वाले व्यक्ति (मसूद) को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा, ‘ये गुजरात नहीं यूपी है, काट डालूंगा मोदी को’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in