नई दिल्ली। भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पदम विभूषण से सम्मानित जाने-माने पत्रकार, लेखक और स्तंभकार ख़ुशवंत सिंह का गुरुवार सुबह उनके दिल्ली स्थित निवास पर निधन हो गया। वो 99 साल के थे। खुशवंत सिंह 'योजना', नेशनल हेराल्ड, हिन्दुस्तान टाइम्स और 'दि इलेस्ट्रेटेड विकली ऑफ़ इंडिया' के संपादक रहे थे। ख़ुशवंत को सबसे पहली ख़्याति भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित उपन्यास ''ट्रेन टू पाकिस्तान' से मिली। उन्होंने 'हिस्ट्री ऑफ़ सिख' नाम से सिख धर्म का इतिहास भी लिखा जिसे काफ़ी सराहा गया।
उम्र के अंतिम पड़ाव तक वो लेखन में सक्रिय रहे। पिछले साल उनकी किताब 'खुशवंतनामा: दि लेसन्स ऑफ़ माई लाइफ़' प्रकाशित हुई थी। वे विभिन्न अख़बारों में नियमित स्तम्भ भी लिखते रहे थे। वे 1980 से 1986 तक राज्य सभा के सांसद थे। भारत सरकार ने उन्हें 2007 में पदम विभूषण और 1974 में पदम भूषण पुरस्कार दिया गया था। लेकिन 1984 में स्वर्ण मंदिर में हुए सेना के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में उन्होंने पदम भूषण पदक वापस कर दिया था। (साभार)
Related Posts
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।