नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों में वाराणसी में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि वाराणसी में नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल का मुकाबला लगभग फाइनल है। यह लगभग तय है कि आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से चुनौती देंगे। शायद इसीलिए आप कार्यकर्ताओं को वाराणसी पहुंचने को कहा गया है। गौरतलब है कि आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से ही कहते रहे हैं कि पार्टी की इच्छा है कि केजरीवाल मोदी के खिलाफ ही चुनाव लड़ें। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह से चर्चा के दौरान मनीष ने कहा था कि पहले मोदी अपनी सीट तय कर लें, वह जहां से लड़ेंगे, केजरीवाल भी वहीं से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बीजेपी ने वाराणसी से मोदी की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. हालांकि जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने तय नहीं किया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सू्त्र बता रहे हैं कि पार्टी उन्हें वाराणसी से लड़ाने का फैसला कर चुकी है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।