नई दिल्ली। देश में सात अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं हिंसामुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के प्रयासों के तहत अर्धसैनिक बलों के दो लाख से अधिक जवानों, कई हजार वाहनों और करीब एक दर्जन हेलीकाप्टर तैनात किये जाएंगे। नौ चरणों में 543 लोकसभा सीटों के लिए करीब दो महीने चलने वाला लोकसभा चुनाव के बारे में गृह मंत्रालय ने व्यापक तैनाती योजना बनाई है जिसमें 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इस संबंध में हिंसा प्रभावित राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एमए गणपति ने कहा कि यह विस्तृत कार्य है। लेकिन हम शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना चाहते हैं। हम नक्सल प्रभावित इलाकों, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में विशेष उपाय कर रहे हैं। (एजेंसी)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।