ताज़ा ख़बर

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान पर मामला दर्ज

सहारनपुर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह जानकारी डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। डीएम संध्या तिवारी ने बताया कि इमरान मसूद ने देवबन्द के एक गांव में भाषण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमार्यादित शब्द के इस्तेमाल किए हैं। इसकी सीडी भी उन्हें मिल गई है। इस पूरे प्रकरण को देखते हुए इमरान मसूद के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 153 और 295 लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 125 एवं 504, 506 तथा 3110.55 एस.सी.एस.टी. एक्ट में कोतवाली देवबंद में मामला दर्ज कराया गया। डीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रत्याशी इमरान मसूद नामांकन रद्द करने पर फैसला निर्वाचन आयोग करेगा। निर्वाचन आयोग को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। डीएम संध्या तिवारी ने कहा कि सी.डी. नई है या पुरानी इसकी भी जांच होगी और नियमों के तहत पूछताछ की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज हो चुका है। गिरफ्तारी से उन्होंने इनकार किया है। उधर, इमरान मसूद का कहना है कि मुझे फंसाने की साजिश रची गई है। मैं कभी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करता। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के जिलाध्यक्ष मानवीर सिंह पुंडीर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अवगत करा दिया है। नरेन्द्र मोदी भाजपा के पी.एम. पद के उम्मीदवार ही नहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भी हैं। उनके खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इसलिए इमरान मसूद का नामांकन रद्द होना चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस प्रत्याशी इमरान पर मामला दर्ज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in