ताज़ा ख़बर

होली चातुर्मास 16 मार्च को, सोलापुर जाएंगे दिनेशमुनि

सोलापुर (डा.पुष्पेन्द्र मुनि)। श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि का होली चातुर्मास महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर शहर में होगा। संघ अध्यक्ष सुभाष लुणावत ने बताया कि उपाध्याय रमेष मुनि और उपप्रवर्तक डा.राजेन्द्र मुनि की निश्रा में समारोह होगा। इस अवसर पर सुरेन्द्र मुनि, डा.द्वीपेन्द्र मुनि, डा.पुष्पेन्द्र मुनि और दीपेष मुनि भी उपस्थित रहेंगे। मुनिवृन्द का सोलापुर शहर में 34 वर्षों बाद मंगल प्रवेश हुआ है। सभी मुनियों के सान्निध्य में 16 मार्च प्रातः 9 बजे से होली चातुर्मास समारोह होगा। डा.पुष्पेन्द्रमुनि ने बताया कि जैन परम्परा में फाल्गुनी पूर्णिमा को चातुर्मासिक प्रतिक्रमण की आराधना की जाती है। अन्य दो चातुर्मासिक प्रतिक्रमण मुख्य चातुर्मास यानी वर्षाकाल के आरंभ और अन्त में होते हैं। वर्षाकाल के अलावा फाल्गुनी पूर्णिमा को चार महीने की प्रतिक्रमण-साधना की जाती है, इसलिए एक-दो दिन के इस प्रवास को भी ‘होली चातुर्मास’ शब्द से जाना जाता है। इस अवसर पर प्रायः आगामी वर्षावास की तैयारी और घोषणा भी की जाती है, अतः होली चैमासे का खास महत्व है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: होली चातुर्मास 16 मार्च को, सोलापुर जाएंगे दिनेशमुनि Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in