ताज़ा ख़बर

लखनऊ कांग्रेस दफ्तर में मारपीट, कई घायल

लखनऊ। बुंदेलखंड अधिकार सेना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में खूब उपद्रव किया। सेना के सदस्यों ने मुख्यालय में तोड़फोड़ करते हुए सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के प्रभारी केएल शर्मा सहित आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं की गाड़ियां तोड़ डालीं। प्रदर्शनकारियों ने महिला कर्मचारियों और नेताओं से अभद्रता की। कुछ कार्यकर्ताओं को डंडों और लोहे की रॉड से पीटा। हमले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी सहित दो दर्जन कार्यकर्ता और कर्मचारी जख्मी हो गए। कांग्रेसियों का आरोप है कि करीब पौन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने भी उन्हीं पर ही लाठी भांजनी शुरू कर दी। उनका कहना है कि बीजेपी और सपा की शह पर उनके दफ्तर में हमला बोला गया। दिन में करीब ढाई बजे बुंदेलखंड जिन्दाबाद-सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए करीब दो सौ युवक माल एवेन्यू स्थित प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। उनका नेतृत्व बुंदेलखंड अधिकार सेना के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह राजपूत (गुड्डू राजपूत) कर रहे थे। बृजभूषण बीजेपी नेता गंगा चरण राजपूत के बेटे हैं। उस समय कांग्रेस दफ्तर में कर्मचारियों के अलावा चंद नेता और प्रवक्ता ही थे। शोर सुनकर प्रदेश मीडिया सेल के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी, पार्टी उपाध्यक्ष मारूफ खान के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात करने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धक्का देकर उन्हें किनारे किया और दफ्तर के अंदर सात कमरों में जमकर तोड़फोड़ की। बुंदेलखंड अधिकार सेना की बुंदेलखंड प्रभारी रजनी तिवारी ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने कार्यकर्ताओं के साथ आए थे, लेकिन कांग्रेसियों की वजह से माहौल बिगड़ गया। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि बीजेपी नेता गंगा चरण राजपूत ने पार्टी आफिस पर हमला कराया है। 2:38 बजे गंगा चरण ने फोन कर पूछा था कि पीसीसी में कौन मौजूद है। बुंदेलखंड के कुछ लड़के ज्ञापन देना चाहते हैं। फोन कटते ही पीसीसी से हमले की जानकारी मिली।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: लखनऊ कांग्रेस दफ्तर में मारपीट, कई घायल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in