कोई ख़त में गुलाब न भेजे।
प्यार भी बे-हिसाब न भेजे।
एक दीपक से काम चलता है, रात को आफताब न भेजे।
चाँद का हुस्न क़यामत कर दे, ग़र ये बादल नकाब न भेजे।
आज अश्कों से भरी हैं आँखें, नींद आए तो ख्वाब न भेजे।
ग़म का दरिया बहुत है पीने को, मुझको साकी शराब न भेजे।
अमन के शहर में दंगा कर दे, वक्त ऐसी किताब न भेजे।
इश्क में नाम पड़ गया आशिक़, और तमगे, ख़िताब न भेजे।
एक दीपक से काम चलता है, रात को आफताब न भेजे।
चाँद का हुस्न क़यामत कर दे, ग़र ये बादल नकाब न भेजे।
आज अश्कों से भरी हैं आँखें, नींद आए तो ख्वाब न भेजे।
ग़म का दरिया बहुत है पीने को, मुझको साकी शराब न भेजे।
अमन के शहर में दंगा कर दे, वक्त ऐसी किताब न भेजे।
इश्क में नाम पड़ गया आशिक़, और तमगे, ख़िताब न भेजे।
प्रभाकर मिश्र के फेसबुक वाल से
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।