नई दिल्ली। अपने सनसनीखेज खुलासों से बार-बार अन्तरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मचा चुकी अमेरिकी वेबसाइट "विकिलीक्स" ने अब मोदी पर निशाना साधा है। साथ ही मोदी की वेबसाइट पर फर्जी दावों की पोल खोल दी है। विकिलीक्स ने साफ किया है कि कभी भी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को "ईमानदार" शख्स नहीं कहा है। लेकिन, मोदी की बेवसाइट पर यह दावा किया गया है कि विकिलीक्स ने मोदी की तारीफ की है। विकिलीक्स ने ट्वीट करके चुनाव से पहले भारत की राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विकिलीक्स ने टि्वटर पर लिखा कि उसके केबल्स में किसी अमेरिकी डिप्लोमेट ने मोदी को कभी भ्रष्ट न किया जा सकने वाला और इकलौता ईमानदार भारतीय राजनेता नहीं कहा है।
इतना ही नहीं, विकिलीक्स ने यह भी साफ किया कि उसके संस्थापक जूलियन असांज ने कभी भी मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और इस बारे में बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है। गौरतलब है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी की ओर से दावा किया गया था कि विकिलीक्स ने गुजरात के मुख्यमंत्री को ईमानदार बताया है। विकिलीक्स ने ट्वीट करके कहा है कि मोदी की बीजेपी इस बारे में झूठा प्रचार कर रही है कि विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने मोदी का समर्थन किया है। लेकिन, ऎसा कुछ नहीं है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।