ताज़ा ख़बर

बिहार बीजेपी में कलह, अब बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा भी खफा

पटना। पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम का ऐलान रुकवा दिया,जिसकी वजह से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा नाराज हुए। देश भर में मोदी लहर का दावा करने वाली बीजेपी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर भारी नाराजगी है। बीजेपी का हर बड़ा नेता सुरक्षित सीट चाह रहा है। बीजेपी एक बड़े नेता रविशंकर प्रसाद के इसी चाह ने पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम का ऐलान रुकवा दिया। बीजेपी के तमाम नेता पटना साहिब सीट से रविशंकर को लड़ाना चाहते हैं। बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही बिहार भाजपा में घमासान मच गया है। 25 लोगों की पहली सूची में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं है। देश में मोदी लहर का दावा करने वाली बीजेपी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर भारी नाराजगी की बात कही जा रही है। शत्रुघ्न सिन्हा इस बात से नाराज हैं और वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया है कि पटना साहिब से ही वह चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस मुद्दे पर किसी चर्चा की गुंजाइश नहीं है। पार्टी नेता चाहते हैं कि शत्रुघ्न दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ें। मौजूदा 12 सांसदों में से 11 सांसदों की उम्मीदवारी को बरकरार रखा गया है लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की सीट पर सस्पेंस बना हुआ है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार बीजेपी में कलह, अब बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा भी खफा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in