ताज़ा ख़बर

सुखबीर के चेहरे पर साफ दिख रहा है हार का डर : बाजवा

चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि शिरोमणि आकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के चेहरे पर हार का डर साफ नजर आ रहा है, जिनके लिए मुख्य विपक्षी पार्टी ने चुनौती पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सुखबीर का चुनावों में अजेय रहने का भ्रम तोडक़र चकनाचूर कर देंगे। बाजवा ने कहा कि अकाली दल-भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में पहुंचने से रोकने के लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस चट्टान की तरह खड़ी है, जो गठबंधन हमारे सामाजिक भाईचारे के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास, धर्मनिरपेक्ष सामाजिक वातावरण व आपसी भाईचारे के लिए यह बहुत जरूरी है और सुखबीर को छोडक़र हर कोई इस अहमियत को जानता है, जिनकी पार्टी द्वारा पैदा किए हालात दशकों तक इस बार्डर राज्य में अशांति का कारण रहे हैं, जिसकी पंजाब को बड़ी कीमत अदा करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों ने लोगों को इस भ्रष्ट, तानाशाही व अत्याचारी शासन व इसके गुंडाराज से मुक्ति पाने का सुनहरा मौका दिया है। बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने अकाली-भाजपा के किले को ढाहने के लिए चुनाव में सभी प्रमुख नेताओं को खड़ा किया है, जिसमें पहले ही तरेड़ आनी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस सभी 13 की सीटें जीतेगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सुखबीर के चेहरे पर साफ दिख रहा है हार का डर : बाजवा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in