ताज़ा ख़बर

मुझे रोकने के लिए सभी दल एक साथ मिले: मोदी

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में मोदी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अमरावती में रैली के दौरान मोदी ने यूपीए शासनकाल में हुए घोटालों के लिए आड़े हाथों लिया। राहुल पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि शहजादे यहां आते हैं किसानों के आंसू पोछने लेकिन गुजरात के विकास मॉडल को गाली देकर चले जाते हैं। मोदी ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में गठबंधन इसलिए बनाए जाते रहे हैं कि मौजूदा सरकार को हराया जाए, लेकिन इस बार के चुनाव में तमाम दल मोदी को रोकने के लिए एकजुट हो रहे हैं। देश को लूटने वालों को पता है कि 16 मई के बाद उनकी जगह कहां होगी। मोदी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि शहजादे यहां आते हैं तो ऐसा लगता है कि वो यह भूल जाते हैं कि केवल गुजरात में ही नहीं, देशभर में चुनाव होने वाले हैं। उन्हेंल गुजरात को गाली देने के बजाय यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने क्या किया। वो कहते हैं कि गुजरात के विकास मॉडल का गुब्बाषरा फूट जाएगा, लेकिन 2007 और 2012 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पता चल गया होगा कि लोग सत्य, के साथ हैं। शरद पवार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री इसी राज्यभ से हैं लेकिन किसानों की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं। उनके पास क्रिकेट पर बात करने के लिए वक्तम है लेकिन मर रहे किसानों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंरने कहा कि शास्त्री जी कहते थे, जय जवान, जय किसान, लेकिन आज की कांग्रेस सरकार का नारा है, मर जवान, मर किसान।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुझे रोकने के लिए सभी दल एक साथ मिले: मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in