ताज़ा ख़बर

मोदी से फिर खफा हुए आडवाणी, भाजपा को एक नेता के प्रभुत्व वाली पार्टी बताया

नई दिल्ली। बीजेपी `वन मैन शो` की विचारधारा से ना सिर्फ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बल्कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी इससे सहमत हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की एक सभा में लालकृष्ण आडवाणी ने सीनियर नेताओं से कहा है कि पार्टी अब `वन मैन पार्टी` की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप से सहमत हैं कि पार्टी में एक नेता का प्रभुत्व है। इस बैठक में मोदी, राजनाथ सिंह और आडवाणी के साथ पार्टी के चुनिंदा सीनियर नेता मौजूद थे। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही थी और मोदी, आडवाणी की बगल में बैठे थे। तभी आडवाणी ने यह कहकर सबको चौंका दिया जो पार्टी के नेताओं के लिए असहज स्थिति हो गई। गौर हो कि कांग्रेस उपाध्य क्ष राहुल गांधी बीजेपी को हमेशा वन मैन पार्टी कहते हैं। वन मैन पार्टी के तहत निशाना बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बनाया जाता है और सियासी हलको में आलोचना यह होती है कि पार्टी सिर्फ मोदी पर ही केंद्रित होकर रह गई है। सिर्फ राहुल गांधी को नहीं लगता है कि बीजेपी में 'वन मैन शो' है। बीजेपी जिस तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभियान चला रही है, उससे लालकृष्ण आडवाणी खुश नहीं हैं और उन्होंने सीनियर नेताओं से कहा है कि पार्टी अब 'वन मैन पार्टी' की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के इस आरोप से सहमत हैं कि पार्टी में एक नेता का प्रभुत्व है। बीजेपी के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि जैसे-जैसे मोदी का अभियान परवान चढ़ता जा रहा है, आडवाणी लगातार महसूस कर रहे हैं पार्टी एक व्यक्ति केंद्रित हो रही है। 27 फरवरी को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव प्रचार समिति की मीटिंग में इसको लेकर चर्चा भी हुई थी। इस मीटिंग में मोदी, राजनाथ सिंह और आडवाणी के साथ पार्टी के चुनिंदा सीनियर नेता मौजूद थे। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही थी और मोदी, आडवाणी की बगल में बैठे थे। इसी दौरान एक नेता ने राहुल गांधी के 24 फरवरी के हरियाणा में दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए। इस पर आडवाणी ने कहा कि राहुल के बयान में कुछ भी गलत नहीं है। आडवाणी का इतना कहना था कि मीटिंग में असहज चुप्पी छा गई। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी से फिर खफा हुए आडवाणी, भाजपा को एक नेता के प्रभुत्व वाली पार्टी बताया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in