ताज़ा ख़बर

शरद पवार ने मोदी बताया 'तानाशाह', पीएम बनने से रोकने का आह्वान

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी से मुलाकात के सवाल पर ऐतराज जताने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अब बिना नाम लिए मोदी पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि हमने गुजरात का विकास भी देखा और नरसंहार भी देखा है। पवार ने कहा कि देश को आम लोगों की जिंदगी बदलने वाले नेता की जरूरत है। देश में अल्पसंख्यक समाज सबसे पिछड़ा है। मोदी के विकास की हवा निकालते हुए पवार ने कहा कि पड़ोसी राज्य का मुख्यमंत्री विकास की डींग हांकता है। पवार ने ये भी कहा कि अल्पसंख्यकों के चेहरे पर हंसी लाने वाला विकास ही सही विकास है। इसके अलावा पवार ने ये भी कहा कि मोदी को मीडिया का साथ मिल रहा है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो विकास हुआ है उसे बढ़ाकर पेश किया जा रहा। पवार ने दो टूक कहा कि देश की सत्ता किसी तानाशाह के हाथ में नहीं जानी चाहिए। पवार ने खुद के लिए कहा कि वो कभी धर्मनिरपेक्षता से समझौता नहीं करेंगे। कहा कि कुछ लोग अल्पसंख्यक समाज को गाली देकर राजनीति करते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शरद पवार ने मोदी बताया 'तानाशाह', पीएम बनने से रोकने का आह्वान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in