मुजफ्फरनगर। खतौली नगरपालिका से संबद्ध कुछ सभासदों ने कहा कि कुछ विपक्षी सभासदों द्वारा नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों की गलत ढंग से शिकायत कर निविदा सूचना की गलत जांच कराई गई। सभासदों ने इस बाबत डीएम को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है। सभासद ममता, कंचन, इंदिरा देवी, मकबूल, पंकज, गुलिस्ता, वाजिद, रजनीश अग्रवाल, सुशील उपाध्याय, मृदुला भारद्वाज, अजय कुमार, मुज्जमिल, मेहरूनिशां, राकेश जैन, गुलशन, अमिर आजम, राजीव आदि ने पत्र ने बताया है कि कुछ सभासदों द्वारा नगर में हो रहे विकास कार्यों की गलत ढंग से शिकायत कराई गई थी। जिस पर एडीएम द्वारा जांच समिति का गठन किया गया। इस बाबत जब जांच कमेटी द्वारा 17 फरवरी को पालिका में जांच की गई तब केवल कुछ विरोधी सभासद ही मौजूद थे। जांच टीम द्वारा प्रभारी अधिशासी अधिकारी/कर निरीक्षक हेमंत सिंह को साथ लेकर निविदा में प्रकाशित कुछ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ सभासदों द्वारा जांच टीम को वैसे कार्य भी दिखा दिए गए, जो पहले कराए गए हैं। फलस्वरूप जांच टीम द्वारा विरोधी सभासदों की बात सुनकर एकतरफा रिपोर्ट दे दी गई। इस प्रकार जांच टीम को गुमराह कर सभासदों द्वारा गलत रिपोर्ट बनवाई गई। इस बाबत कहना है कि जांच टीम के साथ कोई भी तकनीकी अधिकारी नहीं था। फिलहाल पालिका के अवर अभियंता और अधिशासी अधिकारी अवकाश पर हैं। प्रभारी अधिशासी अधिकारी द्वारा मामलों की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण जांच टीम को सही जानकारी नहीं दी जा सकी। उक्त सभासदों ने जांच टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रोके गए कार्यों को पुनः चालू कराने की अनुमति मांगी गई है ताकि विकास कार्य आरंभ हो सके।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।