नई दि्ल्ली। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती की नजर यूपी के मुसलमान वोट बैंक पर है। इस वर्ग को सीधा संदेश देने के लिए अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाने पर लिया है गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को. मायावती ने शुक्रवार को संसद भवन के बाहर कहा कि मैं मोदी का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने दूंगी। मायावती के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नाम से ही देश का मुसलमान घबरा जाता है। ऐसे में बीएसपी ही पूरे देश में उनसे लोहा लेगी।
जब यूपीए 1 से लेफ्ट दलों ने समर्थन वापस लिया, तो सीपीएम महासचिव प्रकाश करात ने दलित चेहरे के नाम पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती को आगे गिया। मगर आज वही मायावती प्रकाश करात की नई राजनीतिक कवायद तीसरे मोर्चे को सिरे से खारिज कर रही हैं। मायावती ने कहा कि आप थर्ड या जिस भी मोर्चे के बारे में पूछ रहे हैं। वह बेहद कमजोर है। आज बनाते हैं और तीन चार दिन बाद इसमें से कुछ दल खिसक जाते हैं। मायावती ने साफ कहा कि इन सबके कोई मायने नहीं हैं। मगर सच्चाई यह है कि मायावती ऐसे किसी भी मोर्चे को कैसे स्वीकार कर सकती हैं। जिसमें उनके धुर विरोधी मुलायम शामिल हैं। मायावती को यह भी लगता है कि अपने दम 30 के पार सीटें लाने पर शायद उनके नाम का छींका फूटे और तीसरा मोर्चा-कांग्रेस समर्थन के लिए लामबंद हो जाए।
नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पर कभी बीजेपी के समर्थन से सरकार चलाने वाली मायावती ने तल्ख लहजा अपनाया। उन्होंने कहा कि देखो नरेंद्र मोदी जो कुछ कहता है, उसमें सच्चाई बहुत कम होती है। उसमें झूठ ज्यादा होता है। फरेब ज्यादा होता है। जनता को गुमराह किया जाता है। इसलिए जो बीजेपी के बारे में शुरू से कहना रहा है कि ये कहती कुछ है और करती कुछ है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।