पटना। बिहार में अररिया विधान सभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक जाकिर हुसैन ने 26 फरवरी को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हुसैन ने यहां बताया कि उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे से भटक गये हैं और इस कारण ही उन्होंने इस्तीफा दिया है।
बिहार विधानसभा में लोजपा के एक मात्र विधायक जाकिर हुसैन ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर आरोप लगाया कि पासवान अपनी सुख-सुविधा और परिवार के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों से हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासवान सामाजिक न्याय के पैरोकार रहे हैं और दबे-कुचले की आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अब वह साम्प्रदायिक शक्तियों की गोद में बैठने को तैयार हो गये हैं। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।