नई दिल्ली। बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। बिहार की सत्ता में काबिज जेडीयू ने पार्टी में बगावत के सुर बुलंद करने वाले पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी सहित चार अन्य बागी सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला गया उनमें शिवानंद तिवारी, जयनारायण निषाद, पूर्णमासी राम, सुशील कुमार सिंह और मंगनी लाल मंडल शामिल हैं। इससे पहले आरजेडी में टूट के मसले पर सांसद शिवानंद तिवारी ने इसका सूत्रधार नीतीश कुमार को ही करार दिया था। शिवानंद तिवारी ने कहा कि सब कुछ नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ। जो भी स्पीकर ने किया है वो असंवैधानिक है। उपमुख्यमंत्री बनाने की बात की जा रही है। नीतीश कुमार खुद इसमें काम कर रहे थे। गौरतलब है कि कल ही नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारी पार्टी से भी लोग जा रहे हैं। कौन सी नई बात है। लालू जी का जीवन तोड़फोड़ में बीत गया। हमको पता है कि हमारे यहां से कौन जाने वाला है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।