ताज़ा ख़बर

मारुति व हुंडई की कारों की कीमत में भारी कमी

नई दिल्ली। देश की दो सबसे बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया तथा हुंडई मोटर इंडिया ने अपने वाहनों के दाम घटाने की घोषणा कर दी है। इन कंपनियों ने यह कदम अंतरिम बजट में कार और मोटरसाइकिल पर शुल्क घटाने की घोषणा के बाद उठाया है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमतें घटा दीं। मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों के दाम 8,502 रुपये से 30,984 रुपये के बीच घटाने की घोषणा की है। हुंडई मोटर्स ने वाहनों के दाम में 10,000 रुपये से 1,35,000 रुपये के बीच कटौती की है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा है कि उत्पाद शुल्क में कटौती का सारा फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। हुंडई मोटर ने भी कहा है कि उत्पाद शुल्क में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। यह कटौती सभी मॉडलों पर लागू होगी। हुंडई मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से कीमतों में अच्छी खासी कमी आएगी तथा कारें और वहनीय हो जाएंगी. सभी माडलों पर फायदा 10,000 से 1 लाख 35 हजार रुपये तक होगा। सरकार के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने छोटी कारों, स्कूटर, मोटरसाइकिल तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिए उत्पाद शुल्क को 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। वाहन निर्माता कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमत घटाने की घोषणा की। कंपनियों ने अलग-अलग बयान जारी कर अपने वाहनों की कीमतें घटाने की घोषणाएं कीं। प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह अपने वाहनों की कीमतों में दो से पांच फीसदी तक की कटौती करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने उत्पाद शुल्क में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है और उसके वाहनों की कीमतों में अधिकतम कटौती 4,500 रुपये की होगी। एसयूवी, कार, दुपहिया तथा अन्य वाहनों की निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा कि वह अपने वाहनों की कीमतों में 13,000 रुपये से 49,000 रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने कहा कि अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क घटाए जाने के कारण कीमत घटाने का फैसला किया गया है और यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रीमियम एसयूवी वाहन रेक्स्टॉन की कीमत 92 हजार रुपये तक कम करेगी। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मारुति व हुंडई की कारों की कीमत में भारी कमी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in