ताज़ा ख़बर

दिल्ली के होटल में मिला केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक होटल में मिला है। कहा जा रहा है कि सुनंदा ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस को स्वयं शशि थरूर ने सूचित किया था। केंद्रीय मंत्री के पीएस अभिनव कुमार ने बताया कि दिन में केंद्रीय मंत्री शशि थरूर कांग्रेस की बैठक में व्यस्त थे, लेकिन शाम को जब करीब 8.30 बजे वह होटल के कमरे में पहुंचे तब उन्होंने सुनंदा को मृत पाया और पुलिस को सूचित किया। कुमार का कहना है कि थरूर के घर पर रंगाई का काम चल रहा है जिसकी वजह से दंपती होटल में गए थे। कहा जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के एक इलाके में स्थित होटल लीला में सुनंदा पुष्कर का शव मिला है। कहा जा रहा है कि सुनंदा को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत की पुष्टि की गई है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को ही सुनंदा ने होटल लीला में कमरा बुक कराया था। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है और शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या की बात को स्वीकार नहीं रही है और यह भी कह रही है कि स्वाभाविक मौत भी हो सकती है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ट्वीटर पर एक विवाद के चलते शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर का नाम खबरों में था। शशि थरूर ने फेसबुक पेज पर दिखे साझा बयान में कहा था कि हमारे ट्विटर खातों से कुछ अनधिकृत टवीट्स के कारण उपजे अशोभनीय विवाद से हम व्यथित हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब कथित रूप से एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए अंतरंग संदेशों को थरूर के ट्विटर खाते पर पोस्ट कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर शशि थरूर के फॉलोअर्स बड़ी संख्या में हैं। इसके बाद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दावा किया कि कथित रूप से लाहौर की पत्रकार मेहर तरार द्वारा थरूर को भेजे गए अंतरंग संदेश उन्होंने ही अपने पति के खाते से पोस्ट किए थे, ताकि दुनिया को दिखा सकें कि 'वह किस तरह मेरे पति के पीछे पड़ी हैं। बता दें कि आज रात करीब आठ बजे शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा था कि वह जयपुर नहीं जाएंगे क्योंकि उनकी पत्नी बीमार हैं और वह ऐसे में अपनी पत्नी के साथ ही रहेंगे। गौरतलब है कि दोनों की शादी को अभी सात साल नहीं हुआ था इसलिए पुलिस ने एसडीएम से अपनी कार्यवाही के लिए आग्रह किया है। खबर सुनने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में दुख व्यक्त किया है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दिल्ली के होटल में मिला केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in