नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था सुधर रही है। अब अच्छे दिन आने वाले हैं। पीएम पद की उम्मीदवारी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 चुनावों में पीएम पद का नया उम्मीदवार होगा। राहुल गांधी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनमें काफी काबिलियत है, लेकिन इसका फैसला पार्टी करेगी। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के सवाल पर मनमोहन ने कहा कि यह देश के लिए घातक होगा। अगर आप अहमदाबाद की गलियों में बेगुनाह लोगों के नरसंहार को प्रधानमंत्री बनने की क्षमता से नापने का पैमाना मानते हैं तो मैं इसमें विश्वास नहीं करता। पीएम ने विधानसभा चुनावों में करारी हार पर कहा, हम विधानसभा चुनाव परिणामों पर विचार करेंगे और उचित सबक लेंगे। हम महंगाई के चलते चुनाव हारे। हम लगातार उच्च स्तर पर बरकरार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में कामयाब नहीं रहे क्योंकि खाद्य मुद्रास्फीति में बढ़ी है इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वह इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अथवा प्राधिकार लोकतांत्रिक शासन की स्थापित प्रक्रिया का विकल्प नहीं हो सकता।
अल्पसंख्यकों के लिए सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने और उन योजनाओं के आवाम तक न पहुंचने पर मनमोहन ने कहा कि मुझे इस बात का खेद है कि सच्चर समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन का लाभ सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाया। भ्रष्टाचार के आरोपों पर वह बोले कि विपक्ष के निजी स्वार्थ थे और मीडिया, कैग तथा अन्य पक्षों ने कई मौकों पर इसे हवा दी। तथ्य यह है कि मैं ही वह व्यक्ति था जिसने इस बात पर जोर दिया था कि स्पेक्ट्रम आवंटन पारदर्शी, निष्पक्ष होना चाहिए और कोयला खानों का आवंटन नीलामी पर आधारित होना चाहिए। 2-जी और कोल ब्लॉक मामले में उचित कार्रवाई हुई है। हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आरोपों पर विचार करने का मुझे अभी समय नहीं मिला है। पीएम ने कहा कि मैंने पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से देश की सेवा की है। मैंने कभी अपने मित्रों अथवा रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल नहीं किया। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग आर्थिक और सामाजिक क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की जरूरत को समझेंगे। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।