ताज़ा ख़बर

‘गुड गवर्नेंस’ के सहारे होगा खतौली का सर्वांगीण विकासः पारस

मुजफ्फरनगर। खतौली नगरपालिका के चेयरमैन व वरिष्ठ युवा भाजपा नेता पारस जैन ने कहा उनका उद्देश्य ‘गुड गवर्नेंस’ के साथ शहर का सर्वांगीण विकास कराना है। उन्होंने कहा कि जनहित में होने वाले कार्यों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। नगर के वार्ड-6 में नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत चेयरमैन पारस जैन ने कहा कि कुछ लोग अपनी कुत्सित सोच की वजह से उनका ध्यान भटकाना चाहते हैं। वे लोग चाहते हैं कि शहर का उत्थान न हो और जनता परेशान रहे। चेयरमैन ने कहा कि इस तरह की जनविरोधी बातें सोचने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ेगी तथा जनता खुद वैसे लोगों को जवाब दे देगी। पारस जैन ने कहा-‘राजनीति करना हमारा पेशा नहीं है। जनसेवा के उद्देश्य से हमने राजनीतिक क्षेत्र चुना है। इसलिए मेरे क्रियाकलाप में ईमनदारी, निष्ठा और समर्पण प्राथमिकता सूची में रहते हैं।’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के विकास में और तेजी लाई जाएगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

  1. Even I think that Paras have the ability to make changes in existing... proud to be associated with him.

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘गुड गवर्नेंस’ के सहारे होगा खतौली का सर्वांगीण विकासः पारस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in