मुजफ्फरनगर (विनय)। ट्रांसपोर्टनगर में साहिब मोटर्स का शुभारंभ किया गया। इस शोरूम में जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम प्रोडक्ट को लांच किया गया। शोरूम के ओनर मनिंदर सिंह और कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर कुशल नाहाटा ने इस जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम प्रोडक्ट फॉर आइ के बारे बताया। उक्त लोगों ने बताया कि इस प्रोडक्ट को किसी भी फोर व्हीलर और टू व्हीलर में लगाया जा सकता है। इस प्रोडक्ट से हम कार, बस, ट्रक और बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं। इस सिस्टम के लग जाने से स्कूली बच्चों को अपने बस का लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैसेज के द्वारा बस के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। इस प्रोडक्ट से सभी लोगों की गाड़ियां सुरक्षित रह सकती हैं। इस मौके पर जसविंदर सिंह बग्गा, हरविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, हरेन्द्र सिंह बतरा, कश्मीर सिंह चाल, हरजीत सिंह गुराया, बन्नी शेखो, रविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, विनय शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।