गोरखपुर। 23 जनवरी को मानबेला (गोरखपुर) में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली होने वाली है। इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए वैसे पार्टी नेताओं द्वारा धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया गया है लेकिन भीड़ कम न रह जाए, इस डर से पार्टी नेताओं ने बुधवार की देर शाम महानगर में यह फरमान जारी किया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद मोदी की रैली में पहुंचे। गोरखपुर के प्रमुख बाजार गोलघर के कुछ व्यापारियों ने अपना नाम छापने की शर्त पर बताया कि बाजाप्त माइक से इस बात का प्रचार किया जा रहा था कि हर व्यापारी बंधु अपनी-अपनी दुकानें बंद कर मोदी की रैली में पहुंचे। इस संदर्फ में दुकानदारों ने कहा कि यह सरेआम गुंडागर्दी है। इस तरह के फरमान जारी करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे नगर के व्यापारियों में भय व्याप्त है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।