अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अमेठी का माहौल बहुत अच्छा है और यह इलाका उनका घर-परिवार है। अपनी बहन प्रियंका के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि अमेठी में बहुत अच्छा माहौल है। यह हमारा घर है, हमारा परिवार है।
कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पिछले दिनों धरने पर बैठने सम्बन्धी सवाल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी आदत काम करना है और हम इन सब बातों पर विश्वास नहीं करते। गौरतलब है कि राहुल के खिलाफ आप के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे कुमार विश्वास कांग्रेस नेता पर लगातार हमले करके अपनी फिजा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वास ने कहा कि राहुल क्षेत्र की जनता का दर्द जानने के लिए नहीं बल्कि पालिटिकल पिकनिक मनाने के लिए अमेठी आ रहे हैं। अमेठी के लोग खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी जानना चाहता है कि महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे देश के बड़े मुद्दों पर राहुल गांधी की क्या राय है। आम आदमी जाने तो कि इतने बड़े नेता की देश से जुड़े मुद्दों पर क्या राय है। राहुल ने कहा कि हमने काफी काम किया है। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए काम किया है। राजमार्ग बनाए हैं। अमेठी में बस एक कमी रह गई है कि हम बिजली के क्षेत्र में काम नहीं कर पाए, क्योंकि बिजली का मामला राज्य सरकार से सम्बन्धित है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।