ताज़ा ख़बर

धरना खत्म होते ही पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, अब धरपकड़!

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रेल भवन पर हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि एफआईआर में अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों-विधायकों का नाम नहीं है। 31 अज्ञात लोगों के खिलाफ ये केस पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ इलाके में लागू धारा 144 तोड़ने, हिंसा करने और भीड़ को उकसाने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की हैं। जिन धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है, उनमें धारा 186 यानी सरकारी कामकाज में बाधा डालने और धारा 333 यानी सरकारी कर्मचारियों को जानबूझकर चोट पहुंचाना शामिल है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने पर बैठने से पहले ही पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और समर्थकों के साथ धारा 144 लागू होने के बावजूद रेल भवन पर धरना पर बैठ गए। कल केजरीवाल समर्थकों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें आठ पुलिसवाले घायल हो गए। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: धरना खत्म होते ही पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, अब धरपकड़! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in