ताज़ा ख़बर

सरकार की अच्छी खबरें अब छपती नहीं: राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने फिक्की के एक कार्यक्रम में भारतीय अर्थव्यवस्था पर कहा कि 2009 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन हुआ और हम मजबूती से उभरेंगे। इस हफ्ते काफी बड़े फैसले लिए हमने। जिम्मेदारी तय होना चाहिए। आर्थिक फैसले लेने में देरी हुई लेकिन इस हफ्ते काफी बड़े फैसले लिए गए। अच्छी खबरें आजकल छपती नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज का सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार है, यह लोगों का खून चूस रहा है, यह अस्वीकार्य है। ईमानदार अफसरों की सुरक्षा जरूरी। इस हफ्ते लोकपाल बिल पास हुआ। उन्होंने कहा कि विकास के बिना गरीबी नहीं हटेगी। युवाओं को रोजगार देना सबसे जरूरी है। राहुल ने कहा कि आरटीआई ने अपराधि‍यों को जेल भिजवाया है। अपराधि‍यों के लिए संसद में कोई जगह नहीं। उन्होंने कांग्रेस की हार पर कहा कि यह बात सही है कि चुनाव में कांग्रेस सिक्स नहीं लगा पाई लेकिन चुनाव में कांग्रेस ने लोगों की आवाज सुनी है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सरकार की अच्छी खबरें अब छपती नहीं: राहुल गांधी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in