ताज़ा ख़बर

नारायण साईं ने दी थी 2 करोड़ की घूस, पकड़ा गया इंस्पेक्टर!

नई दिल्ली। गुजरात पुलिस के एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर सीएम कुंभानी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कुंभानी को 2 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह इंस्पेक्टर सूरत क्राइम ब्रांच का है। सूत्रों के मुताबिक कॉल इंटरसेप्शन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। कुंभानी पर आरोप है कि उसने नारायण साईं को भगाने में उसकी मदद की और इस एवज में उसने 2 करोड़ रुपए लिए। पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि आज दोपहर 11 पुलिस पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। विवादित प्रवचनकर्ता आसाराम बापू के पुत्र नारायण साईं ने बलात्कार की बात स्वीकारी है। सूरत की दो बहनो में से एक ने नारायण साईं पर और दूसरी ने आसाराम पर बलात्कार के आरोप लगाए थे। पुलिस के मुताबिक साईं ने अपनी आठ महिला अनुयाइयों के साथ भी शारीरिक संबंधों की बात स्वीकार की और उनमें से एक से उसका बच्चा भी है। नारायण साईं 58 दिन तक फरार रहा था जिसके बाद जाकर उसकी गिरफ्तारी हुई थी। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नारायण साईं ने दी थी 2 करोड़ की घूस, पकड़ा गया इंस्पेक्टर! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in