ताज़ा ख़बर

श्रीमती आशा त्रिपाठी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

राजा 
जन्मदिन है 12 दिसंबर को आपका, करें बधाई को स्वीकार, हमें मिठाई अभी चाहिये, ये तो अपना है अधिकार।

जुग-जुग जीयें आप, ईश्वर से मैं करता हूं मनुहार, आप सदा लुटाते रहें सभी पर, अपना निश्छल दुलार-प्यार।

पूछा उनसे तो बतलाया, उमर हुई अब तैंतालिस साल, अभी युवा हैं हृदय से, ऊर्जावान रहके करतीं सदा कमाल।

आईसीडीएस को संभालती हैं, गुनगुनाती हैं सदा भजन-गीत, जन-सेवा भी करती रहतीं, निभा रहीं हैं अपनों से प्रीत।

आशा की तो बात न पूछो, अपना नाम को करें साकार, पल भर में अपना कर लेतीं, ऐसा है इनका सद्व्यवहार।

यही कामना हम करते हैं, आप सदा रहिये खुशहाल, रहे सफलता कदम चूमती, तन-मन-धन से मालामाल।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: श्रीमती आशा त्रिपाठी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in