जन्मदिन है 12 दिसंबर को आपका, करें बधाई को स्वीकार,
हमें मिठाई अभी चाहिये, ये तो अपना है अधिकार।
जुग-जुग जीयें आप, ईश्वर से मैं करता हूं मनुहार, आप सदा लुटाते रहें सभी पर, अपना निश्छल दुलार-प्यार।
पूछा उनसे तो बतलाया, उमर हुई अब तैंतालिस साल, अभी युवा हैं हृदय से, ऊर्जावान रहके करतीं सदा कमाल।
आईसीडीएस को संभालती हैं, गुनगुनाती हैं सदा भजन-गीत, जन-सेवा भी करती रहतीं, निभा रहीं हैं अपनों से प्रीत।
आशा की तो बात न पूछो, अपना नाम को करें साकार, पल भर में अपना कर लेतीं, ऐसा है इनका सद्व्यवहार।
यही कामना हम करते हैं, आप सदा रहिये खुशहाल, रहे सफलता कदम चूमती, तन-मन-धन से मालामाल।
जुग-जुग जीयें आप, ईश्वर से मैं करता हूं मनुहार, आप सदा लुटाते रहें सभी पर, अपना निश्छल दुलार-प्यार।
पूछा उनसे तो बतलाया, उमर हुई अब तैंतालिस साल, अभी युवा हैं हृदय से, ऊर्जावान रहके करतीं सदा कमाल।
आईसीडीएस को संभालती हैं, गुनगुनाती हैं सदा भजन-गीत, जन-सेवा भी करती रहतीं, निभा रहीं हैं अपनों से प्रीत।
आशा की तो बात न पूछो, अपना नाम को करें साकार, पल भर में अपना कर लेतीं, ऐसा है इनका सद्व्यवहार।
यही कामना हम करते हैं, आप सदा रहिये खुशहाल, रहे सफलता कदम चूमती, तन-मन-धन से मालामाल।
Shandar
ReplyDelete