ताज़ा ख़बर

दलाई लामा और चिदानंद मुनि साथ-साथ

नई दिल्ली। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘श्री मुनि जी महाराज’ एवं प्रख्यात बौद्धगुरु श्री दलाई लामा आज नई दिल्ली में थे। दोनों सन्तों ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ग्लोबल स्पा एण्ड वेलनेस सम्मिट में साथ-साथ भाग लिया। गुड़गांव के ओबेराय होटल में आयोजित 03 दिवसीय इस सम्मेलन का आज समापन समारोह था। श्री मुनि जी महाराज ने संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में न्यूयार्क में हाल में आयोजित ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी। श्री दलाई लामा तीर्थनगरी ऋषिकेश के इस प्राचीन आध्यात्मिक आश्रम की रचनात्मक गतिविधियों से अत्यधिक प्रभावित हुए। उन्होंने गंगा एक्शन परिवार की गतिविधियों को दुनिया की सभी समाजसेवी एवं आध्यात्मिक संस्थाओं के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने तीर्थनगरी से होने वाली हर पहल को गम्भीरता से लेने की सलाह सभी को दी और यहाँ के लोकसेवियों के सुस्वास्थ्य एवं सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ कहीं। श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने श्री दलाई लामा को अपनी आत्मकथा ‘‘बाई गाड्स ग्रेस’ की प्रति भी भेंट की, जिसकी प्रस्तावना श्री दलाई लामा द्वारा ही लिखी गई है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कैलीफोर्निया में भारतीय सन्त पर प्रकाशित यह ग्रन्थ बेस्ट बुक सेलिंग के रूप में मशहूर हुआ था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दलाई लामा और चिदानंद मुनि साथ-साथ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in