नई दिल्ली। आसाराम नाबालिग से यौन शोषण के इल्जाम में जेल की कोठरी में कैद हैं। लेकिन बाहर उसकी करतूतों का कच्चा चिट्ठा खुलता जा रहा है। पुलिस अब आसाराम की एक सीडी की तलाश में है, सूत्रों के मुताबिक आसाराम के खासमखास सेवक शिवा ने पुलिस को इस सीडी का सुराग दिया है। समझा जा रहा है कि इस सीडी में अश्लील वीडियो है और अगर ये पुलिस के हाथ लग गई तो आसाराम की खैर नहीं। उधर, आसाराम की राजदार शिल्पी और प्रकाश की तलाश तेज हो गई है। शिल्पी को नागपुर के आसपास देखा गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आसाराम का सेवादार शिवा ने बताया कि उसके पास एक सीडी है। पुलिस ने शिवा से पूछा कि आखिर इस सीडी में है क्या। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवा का कहना था कि इस सीडी में आसाराम के साथ महिलाओं से एकांत में मिलने का वीडियो है। और ये वीडियो बेहद अश्लील है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवा का कहना था कि आसाराम की अश्लील वीडियो वाली ये सीडी अहमदाबाद आश्रम में है। शिवा के खुलासे से हैरान जोधपुर पुलिस आनन फानन में उसे लेकर आसाराम के अहमदाबाद आश्रम पहुंच गई। वहां सीडी की तलाश हुई। सीडी मिली या नहीं इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। लेकन मीडिया के सामने पहली बार बोलते हुए शिवा ने कहा कि उसके पास कोई सीडी नहीं है। उसे झूठा फंसाया जा रहा है।
लेकिन शिवा के उलट पुलिस के सूत्र जो बता रहे हैं उसके मुताबिक तो आसाराम के दिन और बुरे होने वाले हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसके हाथ जहां तक पहुंच रहे हैं वहां कीचड़ ही कीचड़ है। जांच जिस तरह जा रही है वहां यौन शोषण का बहुत बड़ा नेटवर्क नजर आ रहा है। पुलिस को शक है कि आसाराम के सिर्फ छिंदवाड़ा आश्रम में ही नहीं बल्कि कई आश्रमों में इस तरह का नेटवर्क चलाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक जिस तरह से छिंदवाड़ा की हॉस्टल से नाबालिग को जबरन आसाराम के पास भेजा उससे भी यही साबित होता है कि आसाराम के जानते बूझते ये सब कुछ हो रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिवा ने ये राज उगला है कि आसाराम महिलाओं और लड़कियों से अकेले में मिलते थे। और छिंदवाड़ा से नाबालिग को बुलाने की बाबत भी आसाराम को पूरी जानकारी थी। ये सबकुछ आसाराम के कहने पर ही हुआ था।
शिवा भले ही इनकार करे। लेकिन पुलिस सूत्र का कहना है कि उसके खुलासे अहम हैं। और इन खुलासों की तफ्तीश को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस शिल्पी को तलाश रही है। शिल्पी छिंदवाड़ा आश्रम के हॉस्टल की वार्डन है। नाबालिग को आसाराम के पास इलाज के लिए भेजने का आरोप है उसपर। तो शिल्पी 27 अगस्त को छिंदवाड़ा आश्रम से ये कहकर निकली है कि वो जोधपुर जा रही है। लेकिन अब तक उसका कोई अता पता नहीं है। लेकिन फिलहाल ये शिल्पी जोधपुर पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है
जोधपुर पुलिस इस पूरे केस की तीसरी अहम कड़ी प्रकाश को भी जल्दी ही हिरासत में ले सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसाराम का रसोइया प्रकाश ही वो शख्स है जो आसाराम के नाम पर शिवा, शिल्पी समेत सबसे बात करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रकाश के इशारे के बाद ही शिव और शिल्पी आसाराम के लिए लड़कियां भेजते थ। (साभार-आईबीएन)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।