ताज़ा ख़बर

1 लाख मर्दों के साथ सेक्स करना चाहती है पोलैंड की युवती

वरसा। पोलैंड की एक युवती अपने अजीबोगरीब शौक को पूरा करने के लिए दुनिया के लगभग हर बड़े शहर में जाना चाहती है। वह ऐसा इसलिए करना चाहती है, ताकि 1 लाख पुरुषों के साथ हमबिस्तर होने के अपने सपने को पूरा कर सके। न्यूज पोर्टल हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक पोलैंड के वरसा की रहने वालीं 21 साल की एन्या लिशेव्श्का ने एक अनोखे मिशन की शुरुआत की है। पिछले महीने से लेकर अब तक वह 284 मर्दों के साथ हमबिस्तर हो चुकी हैं। वह चाहती हैं कि 1 लाख अलग-अलग मर्दों के साथ सेक्स करें। इसके लिए एन्या ने एक फेसबुक पेज और वेबसाइट भी सेटअप की है। एन्या ने ऑस्ट्रियन टाइम्स को बताया, 'मैं पोलैंड, यूरोप और पूरी दुनिया के मर्दों के साथ हमबिस्तर होना चाहती हूं। मुझे सेक्स, फन और मर्द बहुत ज्यादा पसंद हैं।' पोलैंड में सेक्स पर बात करना आज भी वर्जित माना जाता है और अगर कोई अपनी सेक्शुअल जरूरतों को पूरा करना चाहता है तो उसे पागल और गुमराह माना जाता है। मगर, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एन्या के बॉयफ्रेंड को भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह जानकर भी कि उनकी गर्लफ्रेंड क्या कर रही और क्या करना चाहती है, उन्होंने उससे नाता नहीं तोड़ा। एन्या कहती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड ने उनके विचारों को स्वीकार कर लिया है और वह इस बात से कंफर्टेबल हैं। एन्या कहती हैं कि वह अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए सिर्फ वीकेंड में ही सेक्स करेंगी। वह चाहती हैं कि हर पार्टनर के साथ कम से कम 20 मिनट का वक्त बिताएं। मगर रिपोर्ट्स कहती हैं कि 1 लाख मर्दों के साथ सेक्स करने की बात कहकर एन्या बस सुर्खियां बटोरना चाहती हैं। अगर एन्या खाने-पीने, टॉइलेट जाने या सोने के लिए रुके बिना लगातार सिर्फ सेक्स ही करें, तब भी 1 लाख लोगों के साथ सेक्स करने में उन्हें 3 साल आठ महीने लग जाएंगे। और जैसा कि वह कहती हैं कि सिर्फ वीकेंड पर सेक्स किया करेंगी, तो उस हिसाब से 1 लाख लोगों के साथ सेक्स करने में उन्हें 20 साल लग जाएंगे। अगर यह माना जाए कि एन्या 81 साल तक जिएंगी, तो 1 लाख का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें हर वीकेंड पर 19 मर्दों के साथ सेक्स करना होगा। (साभार-एनबीटी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 1 लाख मर्दों के साथ सेक्स करना चाहती है पोलैंड की युवती Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in