ताज़ा ख़बर

परमार्थ अस्पताल में हुआ 300 मरीजों का इलाज

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन स्थित श्री स्वामी शुकदेवानन्द अस्पताल में दो दिवसीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ से ज्यादा रोगियों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं। डेन्टल, गेस्ट्रालाॅजी, यूरोलाॅजी एवं हड्डी जोड़ रोगों के अलावा अन्य सामान्य बीमारियों का भी इलाज शिविर में किया गया। चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर दन्त चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के सदस्य एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डा.विवेक गोविला ने कहा कि शिविर में आए चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से अनेक वंचितों और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा सहज ही प्राप्त हो जाती है। शिविर संयोजक डा.रवि कौशल ने बताया कि 300 से अधिक रोगियों ने इस शिविर में स्वास्थ्य सेवा प्राप्त की है। सीमा डेन्टल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल के पीजी स्टडीज निदेशक डा. हिमांशु ऐरन ने बताया कि 70 मरीजों के दाँतों की जाँच एल्ट्रासोनिक मशीन से की गई, 36 रोगियों के दाँत निकाले गए और 40 लोगों के दाँतों की फिलिंग की गई। उन्होंने बताया कि गैस्टालाजिस्ट डा.अरुणा भावे, यूरोलाजिस्ट डा.अरुण भावे, हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.अभय नैने एवं डा.भोजराज के अलावा डा. विपिन अग्रवाल, डा.आरिफ कांट्रैक्टर आदि ने अपनी सराहनीय सेवायें स्वास्थ्य शिविर में दीं। आश्रम प्रवक्ता के अनुसार परमार्थ हास्पिटल के तत्वावधान में अगला स्वास्थ्य शिविर 12 से 15 सितम्बर की तिथियों में सम्पन्न होगा। यह शिविर केवल नेत्ररोगियों के लिए आयोजित किया गया है। इसमें गुजरात के नौसारी से आए डाक्टर्स आँखों की जाँच करेंगे तथा जरूरतमंदों का इलाज करेंगे। मरीजों को आवश्यकतानुसार चश्मे भी दिए जायेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परमार्थ अस्पताल में हुआ 300 मरीजों का इलाज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in