ताज़ा ख़बर

बागपत के छोरे का धमाल: द बर्निंग डिजायर फिल्म का कला निर्देशक बना आसिफ

डेढ माह के अंदर रिलीज होगी नई फिल्म 
बागपत (महबूब अली)। अपनी हैरतअंगेज चित्रकारी के दम पर मुम्बई तक का सफर तय करने वाला बागपत का आसिफ अब द बर्निंग डिजायर में कला निर्देशक की जिम्मेदारी संभालेगा। इसके बाद आसिफ कई सीरियलों में बतौर हीरो भूमिका निभायेगा। जिसके लिए कई निर्माता- निर्देशकों से उसकी बात फाइनल हो चुकी है। बागपत के कोर्ट रोड मोहल्ला निवासी चित्रकार आसिफ आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। चावल के दाने पर गायत्री मंत्र, पहला कलमा, आदि लिखकर आसिफ ने न सिर्फ मुम्बई तक का सफर तय किया था बल्कि रावड़ी राठौड़ फिल्म का पहला पोस्टर भी उसी ने डिजाइन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। जीटीवी के शो शाबाश इंडिया में तो आसिफ ने अपने टेलेंट से सभी को हैरत में डाल दिया था। अब तक कई सामाजिक संस्थाएं आसिफ को सम्मानित भी कर चुकी हैं। आसिफ ने न्यूज फार आल से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि आगामी डेढ माह में द बर्निग डिजायर फिल्म रिलीज होने जा रही है। जिसमें वह कला निर्देशक के रुप में कार्य कर रहा है। उक्त फिल्म के डायरेक्टर अरविंद प्रताप यादव हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत के छोरे का धमाल: द बर्निंग डिजायर फिल्म का कला निर्देशक बना आसिफ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in