गाजियाबाद। पुलिस ने रेलवे रोड बजरिया स्थित गोपाल प्लाजा होटल में छापा मारकर बड़े स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल से देह व्यापार में शामिल 53 युवकों व 57 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक व युवतियां गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली के रहने वाले हैं। होटल का मालिक व मैनेजर फरार है। पुलिस इन्हें तलाश रही है। एसएसपी ने बजरिया दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर दी गई सूचना पर एसएसपी धर्मेद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच को होटल पर छापा मारने भेजा। पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो बड़ी संख्या में युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इस पर पुलिस ने होटल को बाहर से बंद करा कर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों के साथ फोर्स बुला ली।
पुलिस ने मौके से 53 युवकों व 57 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी युवतियों को बस से महिला थाने और युवकों को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने रिसेप्शन पर बैठे राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया। होटल का मालिक नोएडा निवासी राजकुमार अग्रवाल और मैनेजर फरार हैं। पुलिस इन्हें तलाश रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बजरिया चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह और बीट कांस्टेबल समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।