चंडीगढ़। पहली बार संसद के लिए चुने गए पंजाब के युवा सांसद स.रवनीत सिंह बिट्टू की कड़ी मेहनत व लगन को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का विप नियुक्त नियुक्त किया है।
संसदीय कार्यवाहक एवं शहरी विकास मंत्री कमलनाथ से इस संबंधी पत्र मिलने के बाद बिट्टू ने तुरंत श्रीमती गांधी से मुलाकात की व उनका धन्यवाद किया। उन्होंने नेतृत्व द्वारा उन पर जताए विश्वास के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनकी आशा पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। बाद में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के सभी वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्हें बधाई दी। पहली बार सांसद बने बिट्टू हमेशा पंजाब से जुड़े प्रमुख मुद्दों की तरफ केन्द्र सरकार का ध्यान खींचते रहे हैं। दूसरी ओर, वह लगातार राज्य की आकाली-भाजपा सरकार की नाकामियों को संसद के सामने लाते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंत्रालयों से लोकहित से जुड़े 400 के लगभग प्रश्र पूछे हैं। जिसके चलते नेतृत्व ने उनकी भूमिका को सराहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।