चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रमन कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल केन्द्र द्वारा जारी किये रहे खाद्य सुरक्षा बिल के खिलाफ लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इस बिल द्वारा लोगों को जो कुछ भी लाभ मिलेगा उसे पंजाब सरकार द्वारा दिखाये जाने की कोशिश की जा रही है। यह बिल कोई पंजाब के आटा-दाल स्कीम की नकलची बिल्ली नहीं है जैसे कि बादल साहब कह रहे हैं। बल्कि इस बिल ने कबूतरी दिल वाले पंजाब के राजनीतिज्ञों में बिल्ली छोड़ दी है। यह बादल साहब बतायेंगे कि वह कौन सा जादू का फार्मूला है जिससे रातोंरात आटा-दाल स्कीम लाभार्थी दोगुना हो जाएंगे। क्या वह बयान देते वक्त भूल गये हैं कि पंजाब सरकार ने कितने महीने गरीबों को दाल दी ही नहीं है।
रमन ने कहा कि बादल साहब यह खाद्य सुरक्षा बिल कोई नकलची बिल्ली नहीं है बल्कि पंजाब सरकार की बिल्ली थैले से बाहर आ गई है। केन्द्रीय सरकार के खाद्य सुरक्षा बिल के लागू होने से 75 फीसदी देहाती और 50 फीसदी से अधिक शहरी लोगों को अनाज मिलेगा जो किसी हुक्मरान द्वारा दी गई बखशिश नहीं बल्कि वह गरीबों का अधिकार होगा। केन्द्र की यूपीए सरकार ने सभी पंजाबियों और देशवासियों को यह अधिकार के रूप में दिया है न कि पंजाब सरकार की तरह नीला कार्ड राजनीतिक आधार पर केवल आकाली दल के हिमायतियों को ही दिया गया है। अब इस बिल के लागू होने से पंजाब सरकार के पास कोई भी और अन्य रास्ता नहीं बचेगा और लाभार्थियों की संख्या अपने आप ही दोगुना हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि बादल साहब इस आटा दाल के जादू से जो आपने सियासी लाभ लेना था वह ले लिया, अब यह और नहीं चलने वाला। अब यह देखना बनता है कि आप कैसे दोगुना लोगों को पंजाब सरकार के पैसों से दाल देते हो। उन्होंने कहा कि गत छह वर्षों से पंजाब के गरीबों की थाली में दाल ईद का चाँद बनती आई है अब कृपया रोटी पर राजनीति न करो।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।