गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन की पहल सराहनीयः दीप शर्मा, स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन के सहयोग के लिए साधुवाद दिया
ऋषिकेश (राम महेश मिश्र)। परमार्थ निकेतन आश्रम परिसर स्थित परमार्थ गुरुकुल और श्री दैवी सम्पद् अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों एवं गंगा एक्शन परिवार के स्वयंसेवकों ने आज ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के बाहर बड़े क्षेत्र में खड़ी पार्थेनियम घास व झाड़ झंखार को जमींदोज कर दिया। ऋषिकेश नगरपालिका प्रशासन ने सम्पूर्ण कूड़े-कचरे को उसी समय उठाकर डम्पिंग ग्राउण्ड तक पहुँचाया। देखते-देखते स्टेशन का बाहरी परिसर सफाई से चमक उठा। ऋषिकेश नगरपालिका अध्यक्ष और स्टेशन अधीक्षक ने इसके लिए परमार्थ निकेतन परिवार के सदस्यों की सराहना की है। परमार्थ निकेतन के पीतवस्त्रधारी डेढ़ सौ ऋषि कुमार आश्रम प्रबन्धक राम अनन्त तिवारी के मार्गदर्शन तथा छात्रावास अधीक्षक मोहन सिंह की अगुवाई में आज दोपहर रेलवे स्टेशन पर पहुँचे। उनके साथ गंगा एक्शन परिवार के पचास स्वयंसेवी कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने स्टेशन के बाहरी परिसर को साफ-सुथरा किया। रेलवे स्टेशन के बाहरी ग्राउण्ड में बड़ी मात्रा में पार्थेनियम (गाजर) घास खड़ी थी। यह घास बहुत बड़ी हो जाने से स्टेशन की सुन्दरता को प्रभावित कर रही थी। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी महाराज‘ की प्रेरणा से आज ऋषि कुमारों व स्वयंसेवकों ने सारी घास उखाड़ी, फावड़ों, कुदालों और खुरपों आदि की सहायता से अन्य झाड़-झंखार को साफ किया, पूरे परिसर में फैले कूड़े-कचरे को इकट्ठा किया और ऋषिकेश नगरपालिका की कूड़ा गाडि़यों में लादा। इन सफाई दूतों ने जहाँ झाड़ू लगाकर पूरे क्षेत्र को चमकाया, वहीं नगरपालिका के सफाई व स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिसर में चूना व ब्लीचिंग पाउडर छिड़ककर रेलयात्रियों व आम जनता को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सचेत किया। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन तथा परमार्थ गुरुकुल व श्री दैवी सम्पद् अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सामूहिकता और सहकारिता के बल पर हम अपनी तीर्थनगरी को एक आदर्शनगरी के रूप में विकसित कर सकते हैं। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अधीक्षक श्री जी.एस. पछाई ने भी परमार्थ गुरुकुल और गंगा एक्शन परिवार की सेवाओं के लिए परमार्थ निकेतन परिवार को साधुवाद दिया। रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाने के बाद सभी ऋषि कुमार वीरपुर खुर्द पहुँचे। उन्होंने सीमा डेन्टल अस्पताल के सामने पार्क में भी साफ-सफाई की। आज के सफाई अभियान में स्वामी रवीन्द्र प्रताप, नरेन्द्र विष्ट, संदीप शास्त्री, डा.प्रिया सिंह, वर्षा, अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। आश्रम लौटने पर श्रीस्वामी शुकदेवानन्द ट्रस्ट के मुख्य न्यासी स्वामी असंगानन्द सरस्वती ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि विद्यालय अवकाश के दिवसों में इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम ऋषिकेश नगरपालिका, मुनि की रेती नगर पंचायत और स्वर्गाश्रम-जौंक नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जाएंगे। मोहन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को विश्वामित्र दल, अगस्त्य दल, कण्व दल, भारद्वाज दल, सुतीक्षण दल, गौतम दल, विवेकानन्द दल, श्रीराम दल, शुकदेवानन्द दल, भजनानन्द दल, धर्मानन्द दल, सदानन्द दल में विभक्त किया गया है, ताकि स्वच्छता अभियान को व्यवस्थित रूप दिया जा सके।
ऋषिकेश (राम महेश मिश्र)। परमार्थ निकेतन आश्रम परिसर स्थित परमार्थ गुरुकुल और श्री दैवी सम्पद् अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों एवं गंगा एक्शन परिवार के स्वयंसेवकों ने आज ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के बाहर बड़े क्षेत्र में खड़ी पार्थेनियम घास व झाड़ झंखार को जमींदोज कर दिया। ऋषिकेश नगरपालिका प्रशासन ने सम्पूर्ण कूड़े-कचरे को उसी समय उठाकर डम्पिंग ग्राउण्ड तक पहुँचाया। देखते-देखते स्टेशन का बाहरी परिसर सफाई से चमक उठा। ऋषिकेश नगरपालिका अध्यक्ष और स्टेशन अधीक्षक ने इसके लिए परमार्थ निकेतन परिवार के सदस्यों की सराहना की है। परमार्थ निकेतन के पीतवस्त्रधारी डेढ़ सौ ऋषि कुमार आश्रम प्रबन्धक राम अनन्त तिवारी के मार्गदर्शन तथा छात्रावास अधीक्षक मोहन सिंह की अगुवाई में आज दोपहर रेलवे स्टेशन पर पहुँचे। उनके साथ गंगा एक्शन परिवार के पचास स्वयंसेवी कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने स्टेशन के बाहरी परिसर को साफ-सुथरा किया। रेलवे स्टेशन के बाहरी ग्राउण्ड में बड़ी मात्रा में पार्थेनियम (गाजर) घास खड़ी थी। यह घास बहुत बड़ी हो जाने से स्टेशन की सुन्दरता को प्रभावित कर रही थी। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी महाराज‘ की प्रेरणा से आज ऋषि कुमारों व स्वयंसेवकों ने सारी घास उखाड़ी, फावड़ों, कुदालों और खुरपों आदि की सहायता से अन्य झाड़-झंखार को साफ किया, पूरे परिसर में फैले कूड़े-कचरे को इकट्ठा किया और ऋषिकेश नगरपालिका की कूड़ा गाडि़यों में लादा। इन सफाई दूतों ने जहाँ झाड़ू लगाकर पूरे क्षेत्र को चमकाया, वहीं नगरपालिका के सफाई व स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिसर में चूना व ब्लीचिंग पाउडर छिड़ककर रेलयात्रियों व आम जनता को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सचेत किया। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन तथा परमार्थ गुरुकुल व श्री दैवी सम्पद् अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सामूहिकता और सहकारिता के बल पर हम अपनी तीर्थनगरी को एक आदर्शनगरी के रूप में विकसित कर सकते हैं। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अधीक्षक श्री जी.एस. पछाई ने भी परमार्थ गुरुकुल और गंगा एक्शन परिवार की सेवाओं के लिए परमार्थ निकेतन परिवार को साधुवाद दिया। रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाने के बाद सभी ऋषि कुमार वीरपुर खुर्द पहुँचे। उन्होंने सीमा डेन्टल अस्पताल के सामने पार्क में भी साफ-सफाई की। आज के सफाई अभियान में स्वामी रवीन्द्र प्रताप, नरेन्द्र विष्ट, संदीप शास्त्री, डा.प्रिया सिंह, वर्षा, अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। आश्रम लौटने पर श्रीस्वामी शुकदेवानन्द ट्रस्ट के मुख्य न्यासी स्वामी असंगानन्द सरस्वती ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि विद्यालय अवकाश के दिवसों में इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम ऋषिकेश नगरपालिका, मुनि की रेती नगर पंचायत और स्वर्गाश्रम-जौंक नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जाएंगे। मोहन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को विश्वामित्र दल, अगस्त्य दल, कण्व दल, भारद्वाज दल, सुतीक्षण दल, गौतम दल, विवेकानन्द दल, श्रीराम दल, शुकदेवानन्द दल, भजनानन्द दल, धर्मानन्द दल, सदानन्द दल में विभक्त किया गया है, ताकि स्वच्छता अभियान को व्यवस्थित रूप दिया जा सके।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।