नई दिल्ली। अब तक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की अपने यहां मौजूदगी से इनकार करने वाले पाकिस्तान ने पहली बार माना है कि अंडरवर्ल्ड डॉन पाक में था। भारत से संबंध सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए गए शहरयार खान ने कहा है कि दाऊद पाकिस्तान में था, लेकिन मुझे भरोसा है कि उसे यहां से खदेड़ा जा चुका है।
पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच शांति प्रक्रिया में क्रिकेट अहम भूमिका निभा सकता है। शहरयार ने कहा कि अगर दाऊद पाकिस्तान में है, तो उसे घेरकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम ऐसे गैंगस्टर को पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने की अनुमति नहीं दे सकते। शहरयार की किताब 'क्रिकेट कॉल्ड्रन : द ट्रबलेंट पॉलिटिक्स ऑफ स्पोर्ट इन पाकिस्तान' की लांचिंग से पहले भारतीय पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खान ने कहा कि मुझे लगता है कि दाऊद संयुक्त अरब अमीरात में है।
शहरयार ने कहा कि नवाज शरीफ सरकार सिर्फ पाकिस्तान नहीं भारत, अफगानिस्तान सहित अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में है। हम पाकिस्तान में अपराधियों को फलने-फूलने नहीं दे सकते। अगर अपराधी यहां आएंगे, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे इसलिए मुझे लगता है कि दाऊद पाक छोड़ चुका है। गौरतलब है कि दाऊद 1993 मुंबई धमाकों के साथ ही कई मामलों में भारत में वांटेड है। हाल ही में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में उसका नाम शामिल करने के साथ ही उसका पाकिस्तान का पता भी दिया था। चार्जशीट में उसे मुख्य आरोपी बनाकर उसके कुछ नंबर भी दिए गए थे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।